
नई दिल्ली:हरियाणवी का डांसर क्वीन सपना किसी-ना-किसी मुद्दों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इस बीच सपना एक बार फिर चर्चा में है। बता दें कि सपना का एक नया गाना रिलीज हुआ है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि इस गाने में सपना ने अपनी आवाज में गाया है।
सपना का नया गाना रिलीज
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वहीं अगर आपको सपना के नए गाने के बारे में जानना है तो आप उसको फॉलो कर सकते है हालांकि सपना की फैंस की बात करें तो लाखों में है। वहीं बात करें नए गाने की तो सपना का नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम 'खोट'है। इस गाने को आप यूट्यूब परजाकर देख सकते है। इस गाने की कुछ लाइन सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है जिसमें वह बेहद सुदंर दिखाई दे रही है।
वहीं इस गाने में सपना अपने से 7साल छोटे मॉडल फैज अली के साथ रोमांस फरमाती और डांस करती दिख रही हैं। ये गाना हरियाणवी भाषा में रिलीज हुआ है। ये गाना सपना के साथ अमन राज गिल ने गाया है। वहीं मोनी शेरगिल ने डायरेक्ट किया है। सॉन्ग को टी-सीरीज के चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए। यहां तक कि फैंस कमेंट कर गाने को जबरदस्त भी बता रहे हैं।
Leave a comment