‘अमेरिका के चेहरे पर "जोरदार तमाचा" मारा’ 12 दिन की जंग होने के बाद अमेरिका पर जमकर बरसे खामेनेई

‘अमेरिका के चेहरे पर

Israel-Iran ceasefire: इजरायल के साथ 12 दिन की जंग के बाद युद्धविराम लागू होने पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपना पहला सार्वजनिक बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि ईरान ने इजरायल पर जीत हासिल की और अमेरिका के चेहरे पर "जोरदार तमाचा" मारा। खामेनेई ने कहा कि इजरायल के हमलों के बावजूद ईरान ने "ज़ायोनी शासन" को घुटनों पर ला दिया और अमेरिका द्वारा समर्थित इजरायल को कोई लाभ नहीं हुआ।

खामेनेई ने कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों, विशेष रूप से अल-उदीद एयर बेस, पर ईरान के जवाबी हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे अमेरिका को सीधा झटका लगा। खामेनेई ने यह भी जोड़ा कि इस्लामी गणराज्य ने अपनी ताकत साबित की और भविष्य में भी दुश्मनों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह बयान ईरानी सरकारी टीवी पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में आया, जिसमें उन्होंने राष्ट्र को बधाई दी और इजरायल को "झूठा ज़ायोनी शासन" करार दिया।

अमेरिका पर जमकर बरसे खामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने संबोधन में अमेरिका पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, "अमेरिका ने केवल इसलिए हस्तक्षेप किया क्योंकि उसे लगा कि अगर उसने हस्तक्षेप नहीं किया, तो जायोनिस्ट शासन पूरी तरह तबाह हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को इस युद्ध से कोई लाभ नहीं हुआ।

Leave a comment