Khalistani Extremists: खालिस्तानी चरमपंथियों ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी है और भारतीय तिरंगे का अपमान किया है। भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव को और बढ़ा दिया है। खालिस्तानी समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में 15 से 17 जून को होने वाली G7 समिट के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है। साथ ही कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा तिरंगे को तलवार से फाड़ा और जलाया।
खालिस्तानी समर्थकों का हमला
पन्नू ने एक वीडियो बयान में कहा “हम खालिस्तानी मार्क कार्नी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें मोदी की राजनीतिक हत्या करने का मौका दिया।” यह धमकी G7 समिट के संदर्भ में दी गई। जहां पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले हैं। पन्नू ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जून 2023 में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आदेश दिया था। भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कनाडा से खालिस्तानी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
तिरंगे का अपमान
कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगे को तलवार से काटने और आग में जलाने की शर्मनाक हरकत की। यह घटना 19 अक्टूबर 2024 को सामने आई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार ने कनाडा के सामने औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए कनाडा से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भारत का कड़ा रुख
भारत ने खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर कई बार कनाडा को चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियां अस्वीकार्य हैं। वे अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों को धमकी दे रहे हैं।
सुरक्षा कदम
भारत ने सुरक्षा बढ़ा दी है और खालिस्तानी तत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों को तेज कर दिया है। कनाडा में भारतीय दूतावास ने भारतीय समुदाय से सतर्क रहने की अपील की है। खालिस्तानी चरमपंथियों की धमकियां और तिरंगे का अपमान भारत के लिए गंभीर चुनौती है।
Leave a comment