PM Modi in Kerala: ‘केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है’ चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Kerala: ‘केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है’  चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Kerala: केरल के पलक्कड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने बीते 10 सालों में देखा है कि कैसे NDA सरकार ने दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है। कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी। भाजपा सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है। आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है तो उसे सम्मान से देखा जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने की ताकत रखता है। आज का भारत कोरोना जैसी महामारी में दूसरे देशों की ओर नहीं देखता। हम स्वदेशी वैक्सीन बनाते हैं। अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की सहायता भी करते हैं। बीते 10 सालों में जो हुआ है, आपको लगता है बहुत कुछ है... लेकिन मोदी क्या कहता है? मोदी कहता है कि 10 साल में इनता सारा काम भले हुआ लेकिन जो हुआ है वो तो ट्रेलर है ट्रेलर।

केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए थे, उस बैंक को CPM को लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया... इन CPM वालों ने गरीब की बेटी की शादी को भी अनेक संकटों में डाल दिया।

Leave a comment