
Kejriwal Bail Update: आम आदमी पार्टी के लिए सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुनवाई होगी। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 बजे से सुनवाई शुरु होगी तो वहीं अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट में 3 बजे सुनवाई होनी है। ED और CBI ने सुनवाई को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी मामले में पहले ही जमानत मिल गई है। अगर आज उनको कोर्ट जमानत दे देती है तो वो अगले एक दो दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे। वहीं, पिछले 16 महीनों से जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने ED मामले में जमानत की याचिका डाली है।
आप कार्यकर्ताओं को फैसले का इंतजार
सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की जज नीना बंसल कृष्णा ने 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके साथ ही नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आज की तारीख तय कर दी थी। पिछले 16 महीनों से जेल में बंद मनीष सिसोदिया के लिए आज बड़ा दिन है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की थी। सिसोदिया ने अपने बचाव पक्ष में यह दलील दी है कि वो 16 महीनों से जेल में बंद हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि पिछले 16 महीनों से उनके केस में कोई प्रगति नहीं हुई है। गौरतलब है कि 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इडी और सीबीआई से जवाब भी मांगा है।
क्यों महत्वपूर्ण हैं दोनों नेताओं की जमानत?
गौरतलब है कि अगले साल ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है। बीते लोकसभा चुनाव में जो स्थिति आम आदमी पार्टी की हुई थी, उसके बाद सीएम केजरीवाल का जेल से निकलना आप कार्यकर्ताओं के लिए बहुत जरुरी हो गया है। इसके साथ ही कुछ ही महीनों बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है। सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल लगातार पार्टी के लिए हरियाणा में प्रचार कर रही हैं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले हैं और वो पिछले कई सालों से हरियाणा में पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। हालांकि, आबकारी मामला प्रकाश में आने के बाद जो स्थिति पार्टी की हुई है, उससे उबरने के लिए आप कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर निकलने की इतंजार में हैं।
Leave a comment