Karwa Chauth 2023: पति भी रख सकते हैं करवाचौथ का व्रत, बस इन बातों का रखें खास ख्याल

Karwa Chauth 2023: पति भी रख सकते हैं करवाचौथ का व्रत, बस इन बातों का रखें  खास ख्याल

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ एक ऐसा व्रत जिसका इंतजार शादी शुदा महिलाओं को साल भर रहता है। ये व्रत पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी कारण वश पत्नियां करवाचौथ का व्रत नहीं रख पाती हैं। जैसे अगर पत्नी प्रेग्नेंट हैं और व्रत रखने में सक्षम नहीं है तो उस दौरान पत्नी की लंबी आयु के लिए पति व्रत रखते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अगर पति व्रत रखते हैं तो उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आमतौर पर देखा जाता है कि जब सुहागिन महिलाएं व्रत करती हैं और वह निर्जला रह लेती हैं लेकिन पुरुषों को ऐसे व्रत रखने की आदत कम होती है ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के लिए व्रत रख रहे हैं और आपसे प्यास बर्दाश्त नहीं होती है तो आप निर्जल की जगह सजल व्रत यानी पानी पीकर व्रत रह सकते हैं।

इस रंग के कपड़े पहनने से करें परहेज

व्रत रखने की शुरुआत सूर्योदय के समय पर स्नान करने के बाद संकल्‍प के साथ करनी चाहिए।  इसके बाद साफ सुथरे कपड़े पहन कर शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए।  करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं के अलावा पुरुषों को भी काले या सफेद रंग के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही महिला हो या पुरुष अगर कोई भी व्यक्ति करवा चौथ का व्रत कर रहा है तो उसे व्रत की कथा जरुर पढ़नी चाहिए। अगर पति ने व्रत रखा है तो उसे पत्नी के साथ बैठकर व्रत कथा पढ़नी और सुननी चाहिए। बिना व्रत कथा कोई भी व्रत या पूजा अधूरी मानी जाती है।

ऐसे करें पारण

व्रत का पारण वैसे ही करना चाहिए जैसे पत्नियां अपने पति के हाथों जल पीकर करती हैं। पति को अपनी पत्नी के हाथ से जल पीना चाहिए। ये व्रत दांपत्य जीवन के प्रेम को बढ़ाने के लिए होता है। ऐसा माना जाता है कि पति एवं पत्‍नी के  इस व्रत को साथ रखने से दाम्पत्‍य जीवन में खुशियां आती है। इसके साथ ही उनके संबंध और मजबूत बनते हैं।

 

Leave a comment