Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रहीं हैं करवा चौथ का व्रत? भूलकर कर भी न करें ये गलती

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रहीं हैं करवा चौथ का व्रत?  भूलकर कर भी न करें ये गलती

Karwa Chauth 2023: हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व है। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। कुछ कुंवारी महिलाएं भी इस व्रत को रखती हैं ताकि उनके होने वाले पति की आयु लंबी हो। ऐसे में आज हम बताएंगे जो महिलाएं पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

करवा चौथ एक ऐसा व्रत जिसमें महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति का चेहरा देखती हैं फिर अपना व्रत तोड़ती हैं। इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जा रहा है। इस दिन मेहंदी लगाने और सोलह श्रृंगार करने का खास महत्व है। शादी शुदा महिलाओं को इस दिन बिंदी, काजल, चूड़ियां, अंगूठी, मेहंदी, मंगलसूत्र और सिंदूर सहित सभी सोलह श्रृंगार करने चाहिए।

सरगी खाने का समय

करवा चौथ के दिन सरगी  खाने की खास परपंरा है। सास इस दिन अपनी बहू को सरगी देती हैं और बहू व्रत को  शुरू करने से पहले सरगी खाती हैं। सरगी में खासतौर से इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि सरगी सूर्योदय होने से पहले ही खा ली जाए। सूर्योदय होने के बाद निर्जला व्रत रखा जाता है।

कथा को ना सुनने की गलती

करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रखा जाता है। इस व्रत को तबतक अधूरा समझा जाता है जबतक कि महिलाएं करवा चौथ की पूजा करके कथा नहीं सुनती हैं। इसलिए आज के दिन करवा चौथ की कथा जरूर सुननी चाहिए।  

वाणी पर रखें संयम  

करवा चौथ व्रत के दिन महिलाओं को अपनी वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही साथ बड़े बुजुर्गा का सम्मान ध्यान में रखने की भी सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि व्रत में यदि किसी के भी प्रति असम्मान की भावना मन में रखी जाए तो मनोकामनाएं पूर्ण नहीं होती हैं।

काले कपड़ों से करें परहेज

करवा चौथ के दिन सफेद, और काले कपड़े पहनने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। इस दिन लाल, गुलाबी, हरा, पीला और संतरी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

Leave a comment