
Kangana-Kartik: बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगाना रनौत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। जहां एक तरफ कंगना रनौत ने हाल ही में कार्तिक आर्यन को लेकर ट्वीट किया है। वहीं दूसरी तरफ उस ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने कार्तिक की काफी तारीफ की है। जिसके बाद रविवार के दिन अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे कार्तिक आर्यन से मीडिया ने कंगना के ट्वीट के बारे में पूछा था। जिस पर कार्तिक ने कंगना को थैंक्यू कहा है।
कंगना ने की कार्तिक की तारीफ,एक्टर ने कहा थैंक्यू
बता दें कि कंगना सेशन के दौरान अभिनेत्री से एक यूजर ने पूछा था कि वह कार्तिक के बारे में क्या पसंद करती है। जिसके बाद उन्होंने कार्तिक को लेकर ट्वीट किया था और एक्टर को एक सेल्फ मेड कलाकार बताया था। उन्होंने लिखा था कि कार्तिक सेल्फ मेड है और वह अपने पाथ को फॉलो करते है। वह किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं है। वह कुल हैं। इसी बीच मुंबई में रविवार की रात को एक इवेंट के दौरान कार्तिक आर्यन से कंगना के उस ट्वीट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा-मेरी सराहना के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं, और मैं उनके काम का प्रशंसक भी रहा हूं। इसलिए मेरे लिए यह काफी बड़ी तारीफ है, जब यह उनके जैसी किसी कलाकार ने की हो। इसलिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
कार्तिक को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो उनकी फिल्म शहजादा हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर कुछ खास रिस्पांस नहीं आया है। शहजादा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसके अलावा फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया था और कार्तिक के साथ मूवी में कृति सेनन भी नजर आई थी। हालांकि इसी बीच अवार्ड्स फंक्शन में भूल भुलैया 2 के लिए अपना 'पहला' बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने के बाद कार्तिक ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है।
Leave a comment