
नई दिल्ली : लगता हैं बॉलीवुड की बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान ने लॉकडाउन को कुछ ज़्यादा सीरियसली ले लिया है. तभी जहां पूरा बॉलीवुड, लॉकडाउन के बीच भी अपने घर से काम कर रहे हैं. सभी एक्टर स्क्रिप्ट सुनने में व्यस्त हैं, वहीं बेबो करीना कपूर खान ने लॉकडाउन में फिल्मों से ब्रेक ले लिया है. करीना ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के बीच वो कोई भी नई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं सुनेंगी.
करीना कपूर ने तय कर लिया है कि लॉकडाउन का पूरा समय वो सैफ और तैमूर के साथ बिताना चाहती हैं. इसलिए वो कोई भी नई स्क्रिप्ट पढ़ने या सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं. फिलहाल करीना के पास केवल दो फिल्में हैं एक मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और दूसरी करण जौहर के निर्देशन में बन रही ‘तख्त’ करीना लॉकडाउन के बाद इन्हीं दो फिल्मों पर अपना सारा ध्यान लगाना चाहती हैं.
आपको बता दें की करीना कपूर खान ने तैमूर के जन्म के बाद ही तय कर लिया था कि वो एक साल में एक ही फिल्म करेंगी. 2018 में करीना की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज हुई थी, उसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की जो दिसंबर 2019 में रिलीज़ हो चुकी है.करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए कई ऑफर भी रिजेक्ट किए. वैसे भी करीना कपूर पहले शादी और फिर तैमूर के जन्म के बाद से अपने ऑफर्स को लेकर काफी सतर्क हो गई हैं. वो बहुत ही सोच समझकर अपने रोल चुनती हैं. जिससे उनकी पर्सनल जिंदगी में कोई प्रॉब्लम ना हो.
Leave a comment