BB16: करण जौहर ने गौतम और सौंदर्य की लव स्टोरी को दिया नया नाम, घरवालों ने भी दी सहमति

BB16: करण जौहर ने गौतम और सौंदर्य की लव स्टोरी को दिया नया नाम, घरवालों ने भी दी सहमति

नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस में हंसी-मजाक, लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है। ये तो सभी को पता है कि फिलहाल शो की होस्टिंग करण जौहर कर रहे है क्योंकि सलमान खान डेंगू बीमारी से ग्रस्त हो गए है। जिसके बाद शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी करण जौहर को दी गई है। वहीं करण जौहर होस्टिंग की जिम्मेदारी बखुबी से निभा रहे है और सदस्य को समय-समय पर आईना दिख रहे है। 

गौतम और सौंदर्या की सामने आई सच्चाई

 वहीं वीकएंड एपिसोड में करण जौहर बतौर होस्ट करते नजर आए। इस दौरान करण ने बीते दिनों घर में हुई सभी हलचल और विवादों का हिसाब किताब लिया। इतना ही नहीं करण ने शो में एक लव स्टोरी की असलियत भी फैंस को बती है। दरअसल वीकएडं के वार में करण जौहर ने सभी से पूछा कि घर में ऐसा कौन सा रिश्ता है, जो अजब गजब है। इस पर सभी घरवालों ने सौंदर्या और गौतम के रिश्ते का नाम लिया। इसके बाद करण ने घरवालों से दोनों के रिश्ते के बारे में राय जाननी चाही, जिस पर सभी ने अपने अपने विचार रखें। हालांकि जब करण जौहर ने खुद सौंदर्या और गौतम के रिश्ते पर अपने विचार रखे तो उन्होंने कहा कि उन दोनों का यह रिश्ता बिल्कुल फेक है और वह गेम के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसके अलावा करण ने बताय़ा कि गौतम और सौंदर्या का रिश्ता दिन भर में कई पड़ाव से होकर गुजरता है और रात में दोनों माइक लेकर बाथरूम में घुस जाते हैं। अगर उनका रिश्ता सच्चा होता तो वह माइक लेकर बाथरूम के अंदर नहीं जाते, क्योंकि उन्हें पता है कि माइक के जरिए लोग सब कुछ सुन सकते हैं। उनकी इस हरकत से यह साफ होता है कि दोनों जो भी कर रहे हैं वह पब्लिक को दिखाने के लिए कर रहे हैं।

Leave a comment