ED की रडार पर आए ब़ॉलीवुड स्टार्स पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, बोलीं- करोड़ों के ऑफर के बाद मैं मेशा ना ही कहा

ED की रडार पर आए ब़ॉलीवुड स्टार्स पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, बोलीं- करोड़ों के ऑफर के बाद मैं मेशा ना ही कहा

Entertainment: महादेव बैंटिंग गेम्स ऐप में ब़ॉलीवुड के कई सितारों पर ईडी ने शिकंजा कसा हुआ है। सभी स्टार्स को एजेंसी ने समन भेजा है और पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ मुद्दा चले और कंगना रनौत का बयान ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। बता दें कि कंगना रनौत ने ईडी के शिकंजे पर एक पोस्ट शेयर कर निशाना साधा है।

ईडी की रडार पर कंगना रनौत का बयान

दरअसल कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मामले को लेकर पोस्ट की है। अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट्स को लेकर फेमस एक्ट्रेस ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “ये एंडोर्समेंट एक साल में लगभग 6 बार मेरे पास आया, हर बार उन्होंने मुझे खरीदने के ऑफर में कई करोड़ रुपये एड किए। लेकिन मैंने हर बार ना कहा, अब और देखो, हां ईमानदारी अब सिर्फ आपके विवेक के लिए अच्छी नहीं है, ये नया भारत है, सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे।”

गौरतलब है कि महादेव ऐप पर पोकर, चांस गेम्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट और कार्ड गेम्स जैससी कई ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी की जाती है। इस ऐप को दुबई से सौरभ चंद्राकर और रवि उरप्ल द्वारा चलाया जा रहा था। यहां सट्टेबाजी वैध है लेकिन भारत में ये गैरकानूनी है।

क्या है मामला

दरअसल 'महादेव गेमिंग-बेटिंग' नाम की एक ऑनलाइन ऐप है। जिसका प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी। शादी में 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया था। इस शादी में परफॉर्म करने के लिए कई सेलेब्स पहुंचे थे। लेकिन इस शादी की एक वीडियो ईडी के हाथ लगी है जिसके बाद सभी को पूछताछ के लिए समन भेजा।

कुछ दिनों पहले ईडी ने मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे, जिन्होंने इस इवेंट के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी। यहां से सिंगर नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, अभिनेता भारती सिंह और भाग्यश्री को परफॉर्म करने के लिए पैमेंट किया गया था।

Leave a comment