Kangana Ranaut अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म को खराब रिव्यू देने वालों को लेकर कह दी बड़ी बात, जानें

Kangana Ranaut अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म को खराब रिव्यू देने वालों को लेकर कह दी बड़ी बात, जानें

Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन कही जानी वाली कंगना रनौत यूं तो अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं। टीकू वेड्स शेरू आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है और फिल्म को लेकर खराब रिव्यू करने वालों को अभिनेत्री ने खरी खोटी सुनाई है।

शेयर किया स्टोरी

उन्होंने अपनी स्टोरी पर लिखा- लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि उन्हें फिल्म पोइट्री बहुत पसंद आ रही है। जी हां फिल्म में जितनी भी शायरी है वो मैंने लिखी है। वहीं मूवी माफिया फिल्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। वह फेक रिव्यू दे रहे हैं और फिल्म के रिलीज से पहले ही उन्होंने इसके खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया था।

पेड और फेक रिव्यू मत मानिए

कंगना ने आगे लिखा- खैर, फिल्म अब स्ट्रीम हो गई है, प्लीज इसे अपने लिए देखिए और अगर आपके दोस्तों और फैमिली ने फिल्म पहले देख ली है तो उनसे इसका रिव्यू पूछिए। पेड और फेक रिव्यू मत मानिए। साथ ही देखने के बाद अपना फीडबैक जरुर लिखें। हैप्पी वॉचिंग टीकू वेड्स शेरू। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोलव में नजर आए हैं।और इस फिल्म को दर्शकों के मिले जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। बता दें ये पहली बार नहीं है जब कंगना इंडस्ट्री के लोगों पर मूवी माफिया कहकर भड़की हैं। उन्होंनें कई बार सोशल मीडिया पर मूवी माफिया का नाम लेकर पोस्ट शेयर किया है।

 

Leave a comment