ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Kangana Ranaut, प्रोमो में ऋतिक रोशन का लिया नाम

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Kangana Ranaut, प्रोमो में ऋतिक रोशन का लिया नाम

Kangana Ranaut: कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू का हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म का प्रोमो आते ही कंगना रनौत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।

प्रोमो हुआ रिलीज

दरअसल प्रोमो में नवाज शेरू बने नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं- हैलो दोस्तों मेरा नाम शेरू है और लोग मुझे प्यार से शेरू ही बुलाते हैं। मैं एक बॉलीवुड में काम करता हूं और छोटी-मोटी फिल्मों का बड़ा प्रोड्यूसर हूं। ये देखिए शाहरुख, आमिर, सलमान... ऋतिक उपलब्ध नहीं है। मैं शादी के लिए ऐसी लड़की ढूंढ रहा हूं जो मेरा ध्यान रखे। लेकिन मुझसे ज्यादा मेरे भाई का, बाप का दादा का ध्यान रखे।

यूजर्स कर रहे ट्रोल

प्रोमो में ऋतिक का नाम लेने पर यूजर्स कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। कंगना हमेशा ऋतिक पर तंज कसती रहती हैं। अब यूजर्स ने कंगना को आड़े हाथ लिया है। एक यूजर ने लिखा- क्या प्रमोशन के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करने की अनुमित ली थी? वहीं दूसरे ने लिखा-क्या ये रियल है या इसे फैन ने एडिट किया है।

प्राइम पर होगी रिलीज

बताते चलें, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। अमेजन प्राइम वीडियो ने टीकू वेड्स शेरू का प्रोमो शेयर किया है। ये फिल्म दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो मनोरंजन इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। फिल्म में नवाज ने शेरू और अवनीत ने टीकू का किरदार निभाया है। ये फिल्म 23 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Leave a comment