
Terrirost In Pakistan: वर्षो से आतंकियों के पनाहगार बने बैठे पाकिस्तान को दिन में तारे दिखाई देने लगे है। हालत ये हो गई है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनिर अब गुहार लगा रहे हैं। क्योंकि, आतंकियों का मुकाबला करते - करते सेना भी परेशान हो गई है। पाक सेना प्रमुख जनरल मुनिर ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए केंद्र बन गया है।
झल्ला उठे पाक सेना प्रमुख
पाकिस्तानी सेना प्रमुख का बयान ऐसे समय में आया है। जब अक्सर कहीं न कहीं आतंकी घटनाएं के कारण लोगों की मौत हो रही है। बता दें कि, यही पाकिस्तान अब तक आतंकियों को पालता आया है। अब आतंकी पाकिस्तान के लिए ही काल बन गए हैं। पाक सेना प्रमुख ने 'मर्गल्ला डायलॉग 2024' के विशेष सत्र में 'शांति और स्थिरता में पाकिस्तान की भूमिका' विषय पर अपने संबोधन में सीमा की स्थिति पर चर्चा करते हुए आतंकवाद पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
खवारिज आतंकियों का केंद्रः जनरल मुनिर
थल सेना प्रमुख जनरल मुनिर ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए एक व्यापक सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, खवारिज का खतरा दुनिया भर के आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों के लिए एक केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किए जाने पर रोक लगायेगी और इस संबंध में सख्त कदम उठाएगी।बता दें कि, " पाकिस्तान 'तहरीक-ए-तालिबान' (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग किया जाता है।
Leave a comment