
Juhi Parmar Post: मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग स्टारर फिल्म ‘बार्बी’ दुनियाभर समेत भारत में धमाल मचा रही है। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हुई थी जिसके बाद से अब तक किसी महिला द्वारा निर्देशित फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत है। वहीं सेलेब्स भी अपने बच्चों को लेकर ये मूवी दिखाने ले जा रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस जूही परमार भी अपनी 10साल की बेटी समायरा के साथ बार्बी देखने गई थीं। लेकिन वो 10-15 मिनट में ही मूवी को छोड़कर बाहर आ गई। उन्होंने एक ओपन लेटर लिखकर इस फिल्म को अपने बच्चों को दिखाने की प्लानिंग कर रहे पेरेंट्स को सलाह दी है।
लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट
जूही ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ डियर बार्बी मैं अपनी गलती को मानने से स्टार्ट कर रही हूं। मैं अपनी 10साल की बेटी समायरा को तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई। बिना ये फैक्ट रिसर्च किए कि ये पीजी-14मूवी है। फिल्म में 10मिनट तक सही भाषा नहीं थी और आपत्तिजनक सीन भी थे। लास्ट में परेशान होकर मैं ये सोचते हुए बाहर निकल आई कि मैंने अपनी बेटी को ये क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी फिल्म देखने का वेट कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश थी और मेरा दिल टूट गया कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।”
‘10-15 मिनट बाद ही आ गई बाहर’
जूही परमार ने आगे लिखा, “ मैं पहली थी जो फिल्म शुरू होने के 10-15मिनट बाद ही इसे बीच में छोड़कर वहां से बाहर आ गई थी। हालांकि बाद में मैंने नोटिस किया कि कुछ और पेरेंट्स भी फिल्म बीच में छोड़कर बाहर निकल आए थे और उनके बच्चे रो रहे थे। वहीं कुछ ने पूरी फिल्म देखी थी। मैं खुश हूं कि मैंने 10 से 15 मिनट में ही हॉल से बाहर आ गई थी। मैं तो ये कहूंगी कि तुम्हारी फिल्म बार्बी लैंग्वेज और कंटेंट की वजह से 13साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी सही नहीं है।
Leave a comment