
नई दिल्ली: शुन्य से शिखर तक की कहानियां तो अपने बहुत सुनी होगी,लेकिन ये कहानी बाकि कहानियों से थोड़ा अलग है। ऐसे में आज हम बात कर रहे है शिव ठाकरे की। शिव बिग बॉस सीजन 16 के स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक है और वो बखुबी अपनी छवी को लोगों के सामने दिखा रहे है।
अभी तक के इस सीजन में लगभग 40 दिन बीत चुके है। लोगों को ये सीजन बेहद पसंद आ रहा है। यहा किसी की दोस्ती तो रोज किसी की लड़ाई देखने तो मिलती रहती है। जिससे दर्शको में बीच शो को लेकर दिलचस्पी बनी रहती है।
शिव ठाकरे का धाकड़ अंदाज
बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता रहे शिव ठाकरे लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ चुके है और अब उनका बिग बॉस 16 में आना बाकि कंटेस्टेंट पर भारी नजर आता दिख रहा है। ऐसे में उनके को-कंटेस्टेंट शिव को मास्टरमाइंड भी कहते है। बता दें इस सीजन में शिव एक बार घर के कैप्टन भी रह चुके है और इस 40 दिनों की अभी तक की बिग बॉस की यात्रा में शिव के कई रुप घर वालो को देखने को मिले है।
हाल ही में शिव और अर्चना के बीच खुब लड़ाई होती नजर आई। इस लड़ाई में अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे को मारा और शारीरिक हिंसा भी की ऐसे में शिव ने बिग बॉस से अपील कर अर्चना को घर से बेघर करवा दिया। बता दें बिग बॉस ने देर रात 3 बजे अर्चना को शो से बाहर कर दिया था।
शिव की अभी तक की यात्रा
शिव का जन्म 9 सितंबर 1989 में अमरावती (महाराष्ट्र) में हुआ था। उन्होने अपनी पढ़ाई विद्यालय अमरावती से की और जीएच रईसोनी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग नागपुर महाराष्ट्र से ग्रेजुएशन से पूरी की हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से उन्होने इंजीनियरिंग के बाद सिवनी न्यूज़, पेपर डिलीवरी फार्मिंग में काम किया। इसके साथ-साथ ट्यूशन भी पढ़ाया।
ठाकरे ने अपने करियर की शुरुआत ‘MTV Roadies Rising Star 2017’ से की थी। शिव ठाकरे कोरियोग्राफर भी हैं। साथ ही वो एक डांस स्टूडियो चलाते हैं। उनको कोरियोग्राफर बनना था। 2019 में सेवदा एंटी सोशल नेटवर्क में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने दो म्यूज़िक वीडियो, ‘कासा चंद्रा’ और ‘शीलावती’ में भी अभिनय किया है। फैंस को उनका यह वीडियो बहुत पसंद है। शिव ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है।
बिग बॉस विजेता
वहीं मराठी बिग बॉस सीजन 2 में शिव ठाकरे ने हिस्सा लिया और वहाँ पर उन्होने ये शो भी जीत लिया। । इन्हें ट्रॉफी के साथ 17,00,000 रुपए मिले। जिसके बाद वो बिग बॉस 16 का हिस्सा बन गए हैं। अब ये दिखना होगा कि वो ये सीजन में कितना कमाल कर पाते है और शो को जीत पाकते है।
Leave a comment