CALL बंद...SMS पर ब्रेक...थम गई जियो की रफ्तार

CALL बंद...SMS पर ब्रेक...थम गई जियो की रफ्तार

नई दिल्ली: देश की मुख्य टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की सेवाएं सोमवार रात से ठप होने हो गई है। जानकारी के अनुसार जियो यूजर्स को कॉल और मैसेज करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। जियो उपयोगकर्ताओं ने इस दौरान कई परेशानी का सामना किया। उनका कहना है कि वो सुबह से मैसेज या SMS भी सेंड नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, यूजर्स मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

बता दें कि कई जियो यूजर्स कॉल करने या उसे प्राप्त करने के अलावा एसएमएस करने में भी असमर्थ है। लेकिन कुछ यूजर्स को कॉल करने में कोई परेशानी नहीं आई हैं। बीतें कुछ दिनों में जियो की सेवाएं ठप होने के बहुत सी ख़बरें सामने आई है। जिसमें तीन घंटे तक यूजर्स की कॉलिंग और एसएमएस सेवाएं प्रभावित हुई थीं। हालांकि, फिर भी यूजर्स मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे थे। मोबाइल डेटा को लेकर बताया गया है कि ये सही से काम कर रहा है इसको लेकर यूजर्स को कोई परेशानी नहीं आ रही है। यानी आउटेज के बाद भी यूजर्स मोबाइल डाटा का इसतेमाल कर पा रहे है।

जियो यूजर्स अपनी परेशानी को ट्विट कर जता रहे है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर जियो की सर्विस को लेकर मीम्स तक शेयर कर रहे हैं। यूजर्स मीम्स के साथ #Jiodown लिख रहे है। जिस कारण ट्विटर पर  JioDown ट्रेंड कर रहा है। एक ट्विटर यूजर ने ट्विट कर लिखा है कि सुबह से ही उनके मोबाइल पर VoLTE का साइन नहीं दिख रहा है और वह कॉल भी नहीं लगा पा रहा हैं। ऐसे में आप 5जी की अच्छी सर्विस कैसे देंगे जब नॉर्मल कॉल्स में ही दिक्कतें आ रही हैं।वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखाकर बताया कि कम्युनिकेशन ना होने की वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई। इसके लिए कौन भरपाई करेगा।

 

Leave a comment