
Jharkhand News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है। 11 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा में विज्ञान (थ्योरी) का प्रश्नपत्र लीक हो गया। जांच में पुष्टि होने के बाद बोर्ड ने इस विषय की परीक्षा पूरे राज्य में रद्द करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि, कोडरमा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय और राजकीय प्लस 2 स्कूल, सर्वोदय जमजा उच्च विद्यालय मरकच्चू केंद्र के छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें परीक्षा में जो प्रश्नपत्र मिला, वह हूबहू वही था, जो पहले से व्हाट्सएप पर वायरल हो चुका था। बोर्ड की जांच में यह सच साबित हुआ।
पेपर के लिए मांगे गए थे 350 रुपये
कोडरमा के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अविनाश राम ने बताया कि पेपर लीक होने की सूचना सही पाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रश्नपत्र को व्हाट्सएप ग्रुप में 350 रुपये में बेचा जा रहा था। इसके अलावा, एक क्यूआर कोड भी वायरल हुआ, जिसमें लिखा था "अगर जैक बोर्ड का ऑरिजिनल पेपर चाहिए, तो 350 रुपये भेजिए।"
बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सतर्क रहने और इस तरह के किसी भी फर्जी ऑफर के झांसे में न आने की चेतावनी दी है।
बोर्ड अध्यक्ष का बयान, दोषियों पर होगी कार्रवाई
झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नपत्र कोडरमा और गिरिडीह जिलों से लीक हुआ था। इस मामले में जिला प्रशासन से जवाब मांगा गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हो रही थी धोखाधड़ी
रिपोर्ट के अनुसार, "JAC Board Examination" नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में छात्रों को जोड़कर प्रश्नपत्र बेचा जा रहा था। इस ग्रुप में जुड़ने के लिए एक लिंक दिया जाता था। क्यूआर कोड के जरिए भुगतान करने के बाद ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाता था।
बोर्ड परीक्षाएं जारी, शेड्यूल में बदलाव संभव
झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हुई हैं। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में हो रही हैं –
10वीं परीक्षा:सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
12वीं परीक्षा:दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक
पहले परीक्षा 3 मार्च 2025 तक चलने वाली थी, लेकिन अब नए शेड्यूल के अनुसार, 4 मार्च 2025 तक चलेगी। विज्ञान परीक्षा रद्द होने के कारण इसकी नई तिथि जल्द घोषित की जा सकती है। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
Leave a comment