
Jharkhand Accident: झारखंड के देवघर और गढ़वा जिलों में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां छह बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। देघवर पुलिस के मुताबिक, आज सुबह तीन बच्चे तालाब में डूब गए थे। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे की जांच में जुट गई। वहीं, माता-पिता के मुताबिक, तीनों बच्चे गुरूवार से लापता थे।
दूसरी घटना झारखंड के गढ़वा जिले में की है। जहां शुक्रवार को दोपहर के समय तीन बच्चे बांध में डूब गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के बभनी खंड बांध से बच्चों के शव बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सूरज उरांव (11), मनीष मिंज (13) और चंद्रकांत कुमार (9) के रूप में हुई है।
2 सगे भाई समेत तीन की मौत
देवघर हादसे में 2 सगे भाइयों समेत तीन की तालाब में डूबने की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने बच्चों की पहचान कर ली है। पिपरासोल गांव के हरि किशोर यादव के दो बेटे शिवम कुमार (9 वर्ष) व दीपक कुमार (11 वर्ष) के अलावा वासुदेव यादव के पुत्र दिवाकर यादव के रूप में हुई है। तीनों बच्चे गुरुवार से लापता थे। बच्चों के परिवार वाले इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।
ग्रामीणों ने थानेदार को बनाया बंधक
परिजनों के मुताबिक, चार दिन खेती करने के दौरान मृतक के परिजनों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उन्होंने मामले को पुलिस में भी दर्ज कराया था। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों को थानेदार ललित खलको की ओर से संरक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ललित खलको को बंधक भी बना लिया। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के घटनास्थल पहुंचने और दोषी थानेदार को सस्पेंड करने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे।
Leave a comment