
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर आजकल अपनी नई फिल्म मिली को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में रिलीज हुई जाह्नवी की फिल्म ‘मिली’ दर्शकों के द्वारा बेहद पंसद की जा रही है। फिल्म में अपको जाह्नवी का नया अंदाज देखने को मिलेगा।
फिलहाल जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में अपनी मां श्रीदेवी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वैसे तो जाह्नवी कपूर अपनी मां से जुड़े बहुत से किसे अपने इंटरव्यूज में बताती रहती है, लेकिन जब आप जानेंगे कि इटली में श्रीदेवी के साथ ऐसा हुआ तो आपके होश उड़ जाएंगे ।
बता दे की हाल में रिलीज जाह्नवी की फिल्म मिली बहुत तारीफे बटोर रही है इस फिल्म में दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई है। आने वाले दिनों में जाह्नवी और भी कई सारी फिल्मों में दिखेंगी। उससे पहले आपको बता दे की जाह्नवी ने अपनी मॉम दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) से जुड़े एक घटना के बारे में खुलासा कर सनसनी मचा दी हैं। जिसे जानने के बाद हर कोई दंग है श्रीदेवी से जुड़ी यह घटना इटली की है ।
दरअसल, Vogue के साथ इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर बताया कि उनकी मॉम श्रीदेवी एक बार अपने चेन्नई घर के लिए फर्नीचर की खरीदारी के लिए इटली गई थीं। तभी एक इटालियन लड़के ने उनके ऊपर हाथ उठा दिया था। उस वक्त श्रीदेवी को कुछ समझ नहीं आया कि ये उनके साथ क्या हो गया। वह शॉक्ड थीं, जाह्नवी ने आगे बताया कि श्रीदेवी उन दिनों अपने दोस्त के साथ सफ़र कर रही थी और उस लड़के के व्यवहार से चोत गयी थी और यहां तक कि ‘उसकी मुझसे बात करने की हिम्मत कैसे हुई’?
क्रोध से भर गए थे बोनी कपूर
इसके बाद श्रीदेवी के दोस्तों ने बोनी कपूर को कॉल करके पूरी घटना के बारे मे सब बताया। बोनी भी इस बात को सुनकर हैरान हो गए और आग बबूला हो गए। उस वक्त बोनी मुंबई में थे, ऐसे में वह दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी को छोड़कर फ्लाइट से तुरंत श्रीदेवी के पास इटली पहुंच गए थे।
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
जाह्नवी कपूर की आने फिल्म राजकुमार राव के साथ देखने को मिलेगी ‘मिस्टर और मिसेज माही’। इसके बाद वह वरुण धवन संग फिल्म बवाल में नजर आने वाली हैं। यह पहली बार है जब वरुण, जाह्नवी एक संग स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे।
Leave a comment