
नई दिल्ली: भाईजान सलमान खान का बहुचर्चित शो बिग बॉस 2020 आजकल खूब चर्चा में बना हुआ है. जैसे-जैसे सीजन 14 की लॉन्च की तारीख करीब आ रही है और वैसे-वैसे शो हिस्सा ले रहे सेलेब्स के नामों को जानने के लिए फैन्स की बेताबी बढ़ती ही जा रही है. वहीं बता दें की शो में हिस्सा ले रहे प्रतियोगियों के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो, बिग बॉस के निर्माताओं ने टीवी की जानी-मानी अदाकारा जेनिफर विंगेट को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है. लेकिन उन्होंने शो के इस ऑफर को ठुकरा दिया है.
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को बिग बॉस 2020 में भाग लेने के लिए संपर्क किया गया था और उन्हें घर में हर हफ्ते के 3 करोड़ रुपये की मोटी रकम भी ऑफर की गई है. हालांकि, जेनीफर ने इस बड़े ऑफर को ठुकरा दिया है. वहीं आपको बता दें की जेनिफर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले शिविन नारंग बिग बॉस 2020 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार शिविन ने बिग बॉस 2020 के लिए हां कर दी है और अब केवल शिविन और निर्माताओं की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
बिग बॉस के निर्माताओं ने अभी तक कुछ भी ऑफिशियल रूप से पुष्टि नहीं की है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जेनिफर विंगेट के बारे में खबर सच नहीं हो सकती है. दूसरी ओर शिविन पिछले साल भी इस शो को करने के लगभग करीब थे, लेकिन उन्होंने बिग बॉस 13 को 'बेहद 2' के बजाय नकार दिया था. लेकिन इस बार वह शिविन बिग बॉस 2020 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.
Leave a comment