Kangana Ranaut मानहानि मामले में बढ़ी Javed Akhtar की मुश्किलें, गीतकार कोर्ट में होंगे पेश

Kangana Ranaut मानहानि मामले में बढ़ी Javed Akhtar की मुश्किलें, गीतकार कोर्ट में होंगे पेश

Kangana Ranaut Defamation Case: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली बेबाक अदाकारा कंगना रनौत की जावेद अख्तर से लड़ाई बढ़ती जा रही है। अब इस मामले में कोर्ट ने जावेद अख्तर को तलब किया है। कोर्ट ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ समन जारी किया है और उन्हें पेश होने के लिए कहा है। गीतकार को कोर्ट में 5 अगस्त को पेश होना है।दरअसल कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

जावेद अख्तर के फिजिशियन हुए पेश

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना और जावेद अख्तर के फिजिशियन डॉ. रमेश अग्रवाल सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने अदालत में गवाह के रूप में पेश हुए। उन्होंने 2016 में जावेद और कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के बीच हुई मुलाकात के बारे में बात की और अदालत को बताया कि जावेद ने उनसे कंगना और ऋतिक रोशन के बीच के मुद्दे पर बात की थी और कहा था कि दोनों एक्टर्स के बीच समझौता होना चाहिए।

ये था मामला

बताते चलें, 2016 में जावेद अख्तर ने ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद पर कुछ सलाह देने के लिए कंगना को उनके घर बुलाया था। 2020 में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने पर उन्हें धमकी दी थी और बाद में उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज करवाया था। जिसके बाद कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

Leave a comment