Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सर्च अभियान के दौरान अतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सर्च अभियान के दौरान अतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Encounter In Kupwara: जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी अभियान सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार जारी है। इस बीच सोमवार को कुपवाड़ा में इनपुट के आधार पर आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरु किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी, जिसके कारण एक जवान घायल हो गए। जवानों की ओर से भी गोली का जवाब दिया गया। इस जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया। मौके से सुरक्षाबलों ने AK-47 भी बरामद किया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकियों को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर सर्च अभियान शुरु कर दिया गया है। बता दें, घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी स्थिति अभी समान्य बताई जा रही है।

अधिकारियों ने क्या कहा?

कुपवाड़ा जिले के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में सोमवार को सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरु किया। जल्द ही सर्च अभियान मुठभेड़ में बदल गया। दोनों ओर से भारी गोलीबाड़ी हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकी फंसे हो सकते हैं। भारी गोलीबारी हुई। इलाके को सील कर दिया गया है। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने नागरिकों को घर के अंदर रहने और मुठभेड़ स्थल के आस-पास आवाजाही से बचने की सलाह दी है।

लगातार आतंकी विरोधी अभियान जारी

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकी विरोधी अभियान सुरक्षाबलों के द्वारा चलाई जा रही है। इसका असर भी देखने को मिला है। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में काफी कमी आई है। वहीं आम नागरिकों की मौत में भी काफी कमी आई है। हालांकि, आतंकियों की मौत के आकंड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। साल 2024 में 75 आतंकियों को जवानों ने मार गिराया है। वहीं 2024 में कुल 60 आतंकी घटनाएं हुईं, जिसमें 32 नागरिक मारे गए और 26 सुरक्षाबल के जवान शहीद हुए। बता दें, पिछले साल के आकंड़े को देखें तो स्थानीय आतंकियों की संख्या में भारी कमी दिखी है। घाटी में सक्रिय अधिकत्तर आतंकी पाकिस्तान के हैं।

Leave a comment