जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सड़क हादसा, CRPF के वाहन पलटने से 15 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सड़क हादसा, CRPF के वाहन पलटने से 15 जवान घायल

CRPF Vehicle skids off in Budgam, J&K: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, बडगाम जिले के खैगाम इलाके में CRPFकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 15 से ज्यादा जवान घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ सड़क हादसा?

दरअसल, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के खैगाम इलाके में CRPF181-एफ कंपनी के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक सड़क से फिसल गया। इस हादसे में 15 से ज्यादा जवान घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले भी हुआ सड़क हादसा

इससे पहले सितंबर में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था। जहां बडगाम के वाटरहाल इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगी BSFके 36 जवान की एक बस चट्टान से फिसल कर वाटरहाल के पास ब्रेल गांव में नाले में गिर गई थी।

Leave a comment