अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत 5 की हालत गंभीर

अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत 5 की हालत गंभीर

Jaipur SMS Hospital: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रविवार, 5 अक्टूबर देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में लगी, जिसके बाद चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। 

कैसे लगी ये आग

इस घटना में दम घुटने से कम से कम 6 मरीजों की मौत हो गई और कई और अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू हैं। एक ट्रॉमा आईसीयू और एक सेमी-आईसीयू। वहां 24 मरीज़ थे 11 ट्रॉमा आईसीयू में और 13 सेमी-आईसीयू में। ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है, जिस वजह से जहरीली गैसें भी निकलीं और ज्यादातर गंभीर मरीज बेहोशी की हालत मिले।

मरीजों की हुई पहचान

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर टीम, नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड बॉय ने तुरंत मरीजों को ट्रॉलियों पर लादकर बचाया और जितने मरीजों को हम आईसीयू से बाहर निकाल पाए, उन्हें दूसरी जगह ले गए। उनमें से छह मरीजों की हालत बहुत गंभीर थी, हमने सीपीआर से उन्हें होश में लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं पांच मरीज अब भी गंभीर हैं। मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष हैं। इनकी पहचान दिलीप,  रुक्मणि, पिंटू, श्रीनाथ, खुशमा और बहादुर के रूप में हुई है। 

 

Leave a comment