
IPL 2023 : Chennai Super Kings के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का घुटना काफी ज्यादा चोटिल है. चोट लगे होने के बावजूद भी धोनी IPL 2023में अपनी टीम के लिए लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल घुटने की फोटो रविवार14मई को MA चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दरअसल, Chennai Super Kings ने Kolkata Knight Riders के खिलाफ अपने घरेलु मैदान पर इस सीजन का आखिरी मैच खेला. इस मुकाबले के बाद धोनी ने स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए चेपॉक में मैच देखने आए अपने फैंस के साथ यादगार पल साझा किए. देखने में आया कि, जब धोनी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम का चक्कर लगा रहे थे तो उनके बाएं पैर के घुटने पर आइस पैक बंधा हुआ था. जिससे यह साफ हो गया है कि धोनी के घुटने में चोट लगी हुई है.
माही भी कर चुके हैं पुष्टि
हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि वह ज्यादा दौड़ नहीं सकते हैं. उनका काम आकर गेंद को हिट करना है. तब धोनी शायद अपने घुटने पर लगी इस चोट की ओर ही इशारा कर रहे थे. गौरतलब है कि, धोनी को विकेट के बीच चीते जैसी दौड़ लगाने के लिए जाना जाता हैं. लेकिन IPL के इस सीजन में वह घुटने की चोट के चलते ज्यादा सिंगल्स नहीं ले पाए हैं, साथ ही धोनी कई मैचों में काफी बाद में बल्लेबाजी करने आते हैं. कहा जा रहा है कि, ये सभी कुछ धोनी के घुटने में लगी चोट की वजह से हो रहा है.
Leave a comment