ISRO का PSLV-C61 मिशन नहीं हो पाया सफल, इस कारण तीसरे चरण को नहीं कर पाया पार

ISRO का PSLV-C61 मिशन नहीं हो पाया सफल, इस कारण तीसरे चरण को नहीं कर पाया पार

PSLV-C61Mission: ISRO का 101वां मिशन सफल नहीं हो पाया। शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान ने PSLV-C61 मिशन को लॉन्च किया था। लॉन्च के कुछ देर बाद अचानक आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण मिशन अधूरा रह गया। रविवार को इसकी जानकारी खुद ISRO प्रमुख वी. नारायणन ने दी। इस मिशन के तहत EOS-09 यानी Earth Observation Satellute-09 को पृथ्वी की सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित किया जाना था। इस सैटेलाइट का उपयोग एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन, घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के किया जाना था।  

ISROप्रमुख ने क्या कहा?

सैटेलाइट के लॉन्च का पहला और दूसरा चरण सामान्य रहा लेकिन तीसरे चरण को पूरा नहीं किया जा सका और खामी की वजह से यह मिशन सफल नहीं रहा। उन्होंने कहा, “तीसरे चरण के संचालन के दौरान हमने एक अवरोध देखा और मिशन को पूरा नहीं किया जा सका। अब हम इस डेटा का विश्लेषण करेंगे और फिर मिशन पर लौटेंगे।”

डिफेंस के क्षेत्र में अहम भूमिका

EOS-09को देश की रक्षा गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की दृष्टि से डिजाइन किया गया था। इससे सीमा की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और रणनीतिक क्षेत्रों की मैपिंग में सहायता मिलती। इसकी हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता सेना के लिए महत्वपूर्ण डेटा उपलब्ध कराने में सहायक साबित होती।

Leave a comment