
Israeli Strikes: इजरायल ने लेबनान में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है। कुछ दिन पहले हिजबुल्ला ने पीएम नेतन्याहू के घर पर बम से हमला किया था। जिसके जवाब में इजरायल ने भी पलटवार किया है। इस हमने में 52 लोग मारे गए हैं। वहीं, लेबनान का कहना है कि गुरुवार को देश के पूर्व और दक्षिण में इजरायली हमलों में हमारे 52 लोग मारे गए हैं। पिछले एक साल में हिजबुल्ला ने इजरायल का सबसे बड़ा हमला बताया।
बता दें, पिछले 11 महीने से इजरायल और हिजबुल्ला के बीच हुई गोलीबारी सितंबर में चौतरफा युद्ध में बदल गई। जिसमें इजरायल ने एक व्यापक बमबारी अभियान चलाया। इस अभियान में मुख्य रूप से हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया। जिसके बाद से दक्षिणी लेबनान युद्ध का मैदान बन चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
इसी हमलों के बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय का एक बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल ने पूर्वी लेबनान की बेका घाटी को अपना निशाना बनाया गया। इस हमले में 40 लोग मारे गए है। तो वहीं, 52 लोग घायल हुए हैं। एक समाचार एजेंसी की मानें तो इस हमले में मकनेह गांव के एक दंपति और उनके चार बच्चे मारे गए हैं। जबकि अन्य गांव में 11 लोगों में एक अन्य दंपति और उनकी छोटी बेटी भी शामिल थी।
इसके अलावा दक्षिण लेबनान में अन्य स्थानों पर हुए हमलों में 5 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, जबकि 26 लोगों के घायल होने की सूचना मिली हैं।
जारी किया गिरफ्तारी वारंट
इसी मामले में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस वारंट में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ ही हमास नेता इब्राहिम अल-मसरी का नाम शामिल हैं।
ICCके जजों ने सुनाया फैसला
ICCके जजों ने अपने फैसले में कहा 'यह मानने के लिए ठोस आधार है कि नेतन्याहू और गैलेंट गाजा में भुखमरी और फलस्तीनियों पर अत्याचार के लिए आपराधिक रूप से जिम्मेदार हैं।' जबकि अल-मसरी के वारंट में 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान सामूहिक हत्याओं, दुष्कर्म और लोगों को बंधक बनाने जैसे आरोपों को शामिल किया गया है।
Leave a comment