इजरायली PM नेतन्याहू की युद्धविराम की अपील, ईरान ने कहा- पहले हमले रोके, फिर हम बात करेंगे

Israel-Iran ceasefire: इजरायल और ईरान के बीच पिछले तीन दिनों से जारी भीषण युद्ध ने पूर्वी देश में तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। इजरायल के ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए लगातार हमलों ने ईरान को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस बीच ईरान ने युद्धविराम की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर इजरायल अपने हमले रोक देता है तो वह भी जवाबी कार्रवाई बंद कर देगा।
ईरान की अपील
ईरान ने रविवार को नम्र भाव से एक बयान जारी कर कहा अगर इजरायल अपने हमले बंद करता है तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई रोक देगा। यह बयान तब आया जब इजरायल ने शनिवार देर रात तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो, गैस रिफाइनरी और सैन्य ठिकानों पर 150 से अधिक हमले किए। ईरान ने जवाब में इजरायल के हाइफा और तेल अवीव शहरों पर 50 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जिसमें सात लोगों की मौत और 90 से अधिक लोग घायल हुए।
नेतन्याहू का कड़ा रुख
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की अपील को सिरे से खारिज करते हुए कहा यह केवल शुरुआत है। जब तक ईरान की सैन्य और परमाणु क्षमताएं पूरी तरह नष्ट नहीं हो जातीं। हमारा अभियान जारी रहेगा। नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बुरी तरह से नष्ट किया है। जिसमें कई शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य कमांडर मारे गए हैं।
ईरान का पलटवार और नुकसान
ईरान ने इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइल हमले किए। जिससे तेल अवीव में भारी तबाही हुई। लेकिन इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने कई हमलों को नाकाम कर दिया। और दूसरी ओर ईरान के नतंज परमाणु सुविधा को नुकसान पहुंचा।
Leave a comment