
Greta Thunberg Arrested By IDF: गाजा पट्टी में इजरायली सेना के द्वारा हमलास के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। हवाई और जमीनी स्तर पर IDF हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। हमसा और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के कारण गाजा पट्टी में भूखमरी जैसे हालात हो गए हैं। साथ ही इन हमलों में आम नागरिकों की भी जान गई है। गाजा पट्टी में रहने वाले नागरिकों के लिए बीते दिनों फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन के एक मैडलीन जहाज राहत समाग्री लेकर गाजा पट्टी के लिए रवाना हुई थी। सोमवार को गाजा पट्टी पहुंचने से पहले मैडलीन जहाज को IDFने अपने कब्जे में लिया है। साथ ही उनमें सवार तमाम लोगों को भी गिरफ्तार करके इजरायल की ओर ले जाया गया है। बता दें, इस जहाज मेंजलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, यूरोपीय संसद की सदस्य रीमा हसन सहित 12 लोग सवार थे।
देर रात हुई गिरफ्तारी
एक जून को इटली के सिसली से रवाना हुई THE MADLEEN जहाज चिकित्सा सुविधाएं, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान लेकर गाजा पट्टी की ओर चली थी। लेकिन गाजा पट्टी पहुंचने से पहले ही इजरायली सेना ने जहाज को अपने कब्जे में ले लिया। IDFकी कार्रवाई के बाद ग्रेटा ने एक वीडियो जारी करते हुए खुद को किडनैप होने का दावा किया। उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरा नाम ग्रेटा थनबर्ग है। मैं स्वीडन से हूं। अगर आप ये वीडियो देख रहे हैं तो बता दूं कि इजरायली सेना और इजरायल का समर्थन करने वाली सेना ने हमें इंटरनेशनल वॉटर में रोककर किडनैप कर लिया है। मैं अपने सभी दोस्तों, परिवार और सहयोगियों से अनुरोध करती हूं कि मुझे और मेरे सहयोगियों को जल्द से जल्द रिहा कराने के लिए स्वीडन सरकार पर दबाव बनाएं।“
इजरायल ने पहले ही दी थी चेतावनी
एक जूनको जब ग्रेटा सहित 12 लोग सिसली से रवाना हुए थे तो इसकी दुनियाभर में खूब चर्चा हुई थी। इस दौरान ग्रेटा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वो फिलिस्तीनी झंडा लिए दिखाई दे रही थी। हालांकि, इजरायल ने पहले ही ये साफ कर दिया गया था कि मैडलीन जहाज को गाजा पट्टी में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। दरअसल, हमास को पानी के रास्ते हथियार ना मिल पाए इसलिए इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के तट पर नाकाबंदी की हुई है। वो किसी भी तरह के जहाजों को अंदर नहीं जाने देते हैं।
Leave a comment