इजरायली सेना का बड़ा दावा, खामेनेई के करीबी और IRGC चीफ अली शादमानी को किया ढेर

इजरायली सेना का बड़ा दावा, खामेनेई के करीबी और IRGC चीफ अली शादमानी को किया ढेर

IRGC chief Ali Shadmani was killed: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का आज पांचवां दिन है। इन पांच दिनों में दोनों देशों की ओर से जमकर मिसाइलों से हमला किया जा रहा है। इस भीषण संघर्ष में ईरान को अधिक नुकसान पहुंचा है। ईरानी सेना के दर्जनभर टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। साथ ही इजरायली हमले में कई सैन्य ठिकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस बीच ईरान के एक और शिर्ष कमांडर को इजरायल ने मार गिराने का दावा किया है। इजरायली एयर फोर्स के अनुसार, बीते दिनों तेहरान पर किए गए हमले में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी और आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के ख़ातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के प्रमुख अली शादमानी की मौत हो गई है। गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों में ये दूसरा सबसे बड़ा कमांडर मारा गया है।

कौन था अली शादमानी

इज़रायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर अली शादमानी की हत्या कर दी है। शादमानी'ख़ातम-अल-अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर' का प्रमुख था। इज़रायली सैन्य प्रवक्ता के अनुसार शादमानी ईरान के “सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर” ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली ख़ामेनेई का सबसे करीबी था। ईरान की ओर से इस दावे पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि अली शादमानी को इस पद पर हाल ही में तब नियुक्त किया गया था, जब इज़रायल ने शुक्रवार को इसी पद पर रहे पूर्व कमांडर घोलाम अली राशिद की हत्या कर दी थी।

आईडीएफ ने की ये पोस्ट

पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के युद्धकालीन चीफ़ ऑफ़ स्टाफ और सर्वोच्च सैन्य कमांडर अली शादमानी को एक हवाई हमले में मार गिराया है। यह हमला तेहरान के केंद्रीय क्षेत्र में इज़राइली एयर फोर्स द्वारा सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। अली शादमानी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई का सबसे करीबी सैन्य सलाहकार और देश का वरिष्ठतम सैन्य अधिकारी माना जाता था।

Leave a comment