गाजा में इजरायल की बड़ी एयर स्ट्राइक, बच्चों समेत 20 लोगों की मौत

गाजा में इजरायल की बड़ी एयर स्ट्राइक, बच्चों समेत 20 लोगों की मौत

Israeli Airstrike On Gaza: इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में एक बड़ी एयर स्ट्राइक की है। स्थानीय मीडिया की मुताबिक, इस हमले में एक स्कूल के बच्चों समेत कुल 20 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमले अबतक 42 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

स्थानीय अस्पताल के मुताबिक, मध्य गाजा के जिस स्कूल में इजरायल ने ये एयर स्ट्राइक की है, वो मध्य गाजा में स्थित एक स्कूल है। जो इन दिनों आश्रय स्थल बना हुआ है। इस ताजा हमले में 20 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। रविवार रात के हमले में सुरेरात में दो महिलाओं की भी मौत हो गई थी। इस स्कूल में कई लोग आश्रय लेकर रह रहे थे। शवों को अल अव्दा और अल-अक्सा शहीद अस्पताल ले जाया गया है।

42,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इज़रायल की एयर स्ट्राइक और गाजा पर उसके जमीनी आक्रमण में 42,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके है। इन हमलों को कारण लड़ाकों और नागरिकों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है।

कई मोर्चों पर युद्ध लड़ा रहा इजरायल

इजरायल और हमास के बीच इस युद्ध को एक साल हो चुका है, जो अब कई मोर्चों पर लड़ा जा रहा है। एक तरफ इजरायल हमास पर हमला कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ईरान समर्थित लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ भी उसका अभियान जारी है। जिसके चलते ईरान भी इजरायल पर मिसाइल अटैक कर चुका है। 

Leave a comment