ट्रंप और नेतन्याहू की घमकी से डरा हमास, 3 इजरायली बंधकों को किया रिहा

ट्रंप और नेतन्याहू की घमकी से डरा हमास, 3 इजरायली बंधकों को किया रिहा

Middle East Crisis: गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने शनिवार 15 फरवरी को 3 और इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। उन्हें पहले दक्षिणी गाजा पट्टी में लोगों के सामने परेड कराया गया। जिसके बाद उन्हें रेड क्रॉस एजेंसी इजरायल लेकर रवाना हो गई। अब इसके बदले इजरायल अपनी कैद से 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

बता दें, हमास के कब्जे में कुल 76 इजरायली बंधक हैं, जिनमें से आज 3 की रिहाई हो चुकी हैं। रिहाई के बाद यह संख्या 73 रह गई है। लगभग एक महीने पहले युद्ध विराम शुरू होने के बाद से यह छठी बार बंधकों की अदला-बदली हैं।

हमास ने किन तीन बंधकों को किया रिहा? 

आज हमास ने 3 इजरायली बंधकों को रिहा किया हैं। इनमें से एक की पहचान 36 वर्षीय अमेरिकी-इजराइली सागुई डेकेल चेन के रूप में हुई। दूसरे का नाम 46 वर्षीय अर्जेंटीनी-इजरायली नागरिक यायर हॉर्न हैं। वहीं, बंधकों में तीसरे का नाम  29 वर्षीय रूसी-इज़रायली अलेक्जेंडर (साशा) ट्रौफानोव हैं। इन तीनों को 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान गाजा के पास स्थित किबुत्ज नीर ओज से पकड़ा गया था।

बता दें, युद्धविराम समझौते के तहत अब तक 21 बंधकों और 730 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जा चुका हैं। इसके अलावा हमास ने 16 इजरायली और 5 थाई नागरिकों को रिहा किया है। हमास की ओर से 3 बंधकों को छोड़ने के बाद अब इजरायल भी 369 फिलिस्तीनी कैदियों को जल्द ही रिहा करेगा।

राष्ट्रपति ट्रंप का प्रस्ताव

बंधकों की रिहाई के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रस्ताव सामने रखा। प्रस्ताव में कहा गया कि गाजा से 2 मिलियन से अधिक फिलिस्तीनियों को क्षेत्र के अन्य देशों में स्थानांतरित किया जाए। इजराइल की सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। लेकिन फिलिस्तीनियों ने इसे मानने से इनकार कर दिया। ट्रंप के इस प्रस्ताव पर मानवाधिकार संगठनों ने चिंता जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि यह युद्ध अपराध हो सकता है।

Leave a comment