
नई दिल्ली: अमेरिका और सऊदी अरब के बीच हुई डिफेंस डील से इजरायल की नींद उड़ गई है। बता दें कि बीते मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच F-35 फाइटर जेट को लेकर बड़ी डील हुई है। ट्रंप ने सऊदी अरब को अपना अत्याधुनिक फाइटर जेट F-35 देने की घोषणा की है। ट्रंप के इस ऐलान पर इजरायल ने आपत्ति दर्ज की है।
ट्रंप की घोषणा पर इजरायल की सेना IDF ने कहा कि अमेरिका-सऊदी के बीच फाइटर जेट्स की डील से इजरायल की हवाई बढ़त को काफी ज्यादा नकुसान पहुंच सकता है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की वायुसेना ने बेंजामिन नेतन्याहू सरकार एक औपचारिक रिपोर्ट पेश कर F-35 को लेकर अमेरिकी और सऊदी अरब के बीच हुई डील पर आपत्ति जताई है।
इजरायली ने जताई आपत्ति
IDF की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने F-35 की बिक्री पर आपत्ति जताई है। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर मिडिल ईस्ट के अन्य देशों को ये एडवांस स्टील्थ जेट मिलते हैं तो इजरायल की हवाई बढ़त को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। इजरायल पहले भी कहता आ रहा है।समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका से सऊदी अरब ने 48 फाइटर जेट्स देने की मांग की है। बता दें कि डील होने के बाद अमेरिका सऊदी अरब को पहले जेट की डिलीवरी करने में कम से कम सात लगने की संभावना है।
Leave a comment