Israel Iran War: आखिर क्या है UN का आर्टिकल 51 ? जिसकी आड़ में ईरान ने इजराइल पर किए ताबड़तोड़ हमले

Israel Iran War:  आखिर क्या है UN का आर्टिकल 51 ? जिसकी आड़ में ईरान ने इजराइल पर किए ताबड़तोड़ हमले

Israel Iran War: आखिरकार वही हुआ जिसका डर पूरी दुनिया को था। इजराइल और हमास के बाद अब इजराइल और ईरान के बीच में युद्ध शुरू हो गया। ईरान ने बीती रात इजराइल पर हमला कर दिया। इजराइल पर ईरान ने 200 से ज्यादा मिसाइल दागे हैं। इजराइल ने दावा किया है कि उसने जवाबी में ईरान के सभी ड्रोन-मिसाइल मार गिराए हैं। ईरानी हमले के बाद से इजराइल ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

वहीं इस हमले के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने युद्ध को खत्म करने की बात कही है और ईरान ने यूएन में कहा है कि ये हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51पर आधारित था और ये हमला दमिश्क में तेहरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले के जवाब में किया गया हमला था। ऐसे में जानते हैं आखिर अनुच्छेद 51है क्या?

क्या है अनुच्छेद 51

दरअसल, यूएन के अगर किसी भी सदस्य के ऊपर सशस्त्र हमला होता है तो उस स्थिति में ये अनुच्छेद अपना बचाव करने का अधिकार देता है। उस देश के पास ये अधिकार होता है कि वो अपनी आत्मरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए। इस प्रयास में वो देश जो कुछ भी करेगा, इसकी जानकारी सुरक्षा परिषद को देनी होगी। इस दौरान सुरक्षा परिषद के अधिकार और जिम्मेदारी को प्रभावित नहीं किया जाएगा। यूएन का ये अनुच्छेद अंतराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाए रखने और बहाल करने के लिए कारगर साबित होता है।

ईरान ने दी चेतावनी

बताते चलें, ईरान ने कहा है कि अगर इजरायली शासन ने एक और गलती की, तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी। इसके साथ ही अमेरिका को भी चेतावनी दी है और कहा है कि ये संघर्ष ईरान और इजराइल के बीच का है। अमेरिका को इससे दूर रहना चाहिए।

क्यों किया हमला?

एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था। इस हमले में ईरान के टॉप कमांडर सहित कई सैन्य अधिकारियों की मौत का दावा किया गया था। इस हमले के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन अभी तक इस पर इजराय़ल की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a comment