Israel Iran War: ‘क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा’, इजराइल और ईरान के हमले में क्या है भारत का स्टैंड?

Israel Iran War: ‘क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा’, इजराइल और ईरान के हमले में क्या है भारत का स्टैंड?

Israel Iran War: ईरान की ओर से इजराइल पर हमले ने दुनियाभर में खलबली पैदा कर दी है। आधी रात में ईरान ने ईजराइल पर हमला कर दिया। इस घटना की वजह से मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। वहीं इस हमले से एक दिन पहले ही ईरान ने इजराइल की एक जहाज को कब्जे में ले लिया था। इस जहाज में कुल 25 लोग सवार थे जिसमें से 17 भारतीय हैं।

इस 17 भारतीयों की सुरक्षा भारत के लिए बड़ा मुद्दा बना हुआ है। फिलहाल भारत की चिंता अपने 17 भारतीयों के बचाने की है जिसके चलते भारत बेहद ही संतुलित बयान दे रहा है। आधिकारिक तौर पर भारत ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम इन दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को लेकर चिंतित हैं इससे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा है।

पैनी नजर बनाए हुए है भारत

भारत सरकार से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सरकार इससे अच्छे से वाकिफ है कि ईरान ने MSC Ariesजहाज को कब्जे में ले लिया है। भारत सरकार भारतीयों की सुरक्षा और उनकी रिहाई के लिए डिप्लोमैटिक तरीके ईरान की सरकार के संपर्क में है। बताते चलें कि ईरान और इजरायल दोनों ही देशों से भारत के काफी अच्छे संबंध हैं। इसलिए भारत कोई भी स्टैड लेने से पहले स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।

जारी की थी ट्रैवल एडवाइजरी

 वहीं इससे पहले भारत ने शुक्रवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें भारतीयों से ईरान और इजरायल की यात्रा नहीं करने को कहा गया था। बता दें, ईरान ने इजराइल पर ड्रोन से अटैक कर दिया है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल पर 100 से अधिक ड्रोन और 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है।

Leave a comment