ईरान को लगा 16 साल की मासूम का श्राप, जानें कौन थी वो लड़की और क्या है उसकी कहानी?

ईरान को लगा 16 साल की मासूम का श्राप, जानें कौन थी वो लड़की और क्या है उसकी कहानी?

Israil Attack on Iran: कहते हैं, किसी का दिल दुखाने की सजा जिंदगी को उलट-पुलट कर रख देती है और ईरान इस बात का जिता-जागता उदहारण है। दरअसल, 16साल की आतेफा साहलेह की दिल दहला देने वाली कहानी, जिसने 2004में पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया, आज फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर दावे हो रहे हैं कि ईरान पर पड़ा 'श्राप' उसी मासूम लड़की की बद्दुआ का नतीजा है। इस वक्त जब इजरायल के हमलों से तेहरान में अफरातफरी मची है और सत्ता परिवर्तन की आशंका बढ़ रही है, तो ऐसे में क्या कनेक्शन है आतेफा की कहानी इस मामाले से। 

क्या है आतेफा साहलेह की कहानी?

15अगस्त 2004को ईरान के नेका शहर में 16साल की आतेफा साहलेह को भीड़ के सामने क्रेन पर फांसी दे दी गई थी । क्या था उसका 'अपराध'?  पुलिस ने दावा किया कि उसका एक पुरुष के साथ यौन संबंध था। इस आरोप में उसे मौत की सजा सुनाई गई, जिसे तेहरान की अपीली अदालत ने भी बरकरार रखा। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के अनुसार, जज ने निजी रंजिश के चलते आतेफा की उम्र 22साल दर्ज करवाई, ताकि ईरानी कानून के तहत फांसी दी जा सके, जो 18साल से कम उम्र वालों के लिए मना है।

 सोशल मीडिया पर 'श्राप' की चर्चा

इजरायल के हालिया हमलों में ईरान के कई न्यूक्लियर साइंटिस्ट और सैन्य अधिकारी मारे गए हैं। तेहरान में तबाही और सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर आतेफा की कहानी फिर वायरल हो रही है। लोग कहते हैं कि उसकी बद्दुआ ने ईरान को अशांति में धकेल दिया। हालांकि, यह दावा सिर्फ भावनात्मक है, लेकिन आतेफा की कहानी मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल उठाती है। 

Leave a comment