इजरायल हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर, क्या इस डील से लेबनान में रुकेंगे हमले?

इजरायल हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर, क्या इस डील से लेबनान में रुकेंगे हमले?

Israel-Lebanon Ceasefire Deal: मध्य पूर्व लेबनान में इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच चल रही जंग अब थम जाएगी। इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है। जिससे लेबनान में महीनों से जारी युद्ध के खत्म होने का रास्ता साफ हुआ है।

बता दें, इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी इस जंग में लेबनान में लगभग 3,800 लोगों की मौत हो जुकी है। जबकि 16,000 अन्य घायल हो गए हैं। इजरायली हमलों से लेबनान का बुनियादी ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं।

इजरायली सैनिक वापस जाएंगे

बताया जा रहा है कि इजरायल की वॉर कैबिनेट ने सीजफायर समझौते को मंजूरी दी है। ऐसे में, अब जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा इसकी घोषणा की जाएगी। इसके बाद इजरायली सैनिक दक्षिण लेबनान से वापस लौट जाएंगे। वहीं, लेबनान की सेना इस क्षेत्र में 5,000 सैनिक तैनात करेगी। जबकि हिज़्बुल्लाह लिटानी नदी के दक्षिण की सीमा पर अपनी सशस्त्र मौजूदगी भी खत्म करेगा।

क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?

सीजफायर के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज, मेरे पास मिडिल ईस्ट के लिए अच्छी खबर है। मैंने लेबनान और इज़रायल के प्रधानमंत्रियों से बात की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने इज़रायल और हिज़्बुल्लाह के बीच विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। 

सीजफायर पर क्या बोले  नेतन्याहू?

इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की घोषणा के बाद देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा 'समझौता लागू रहेगा, लेकिन किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि मैंने आपसे जीत का वादा किया था और हम जीत हासिल करेंगे। हम हमास को खत्म करने का काम पूरा करेंगे। 

बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा बलों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए इसे युद्ध में बड़ी सफलता करार दिया है। उन्होंने कहा कि  हम अपने सभी बंधकों को वापस लाएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गाजा अब इज़रायल के लिए कोई खतरा न बने। उन्होंने आगे कहा कि युद्ध तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक हम इसके सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते।  

Leave a comment