इजरायल का ईरानी खुफिया तंत्र पर हमला, 3 वरिष्ठ कमांडरों सहित 15 सैनिकों की मौत

Israel vs Iran: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के बीच इजरायल ने ईरान की इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। जिसमें इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के तीन वरिष्ठ कमांडरों सहित 15 सैनिक मारे गए। इन हमलों ने ईरान की खुफिया एजेंसियों को निशाना बनाया, जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध और भी भयावह रूप ले चुका है। इजरायल की वायुसेना ने इस्फहान और फोर्डो इलाकों में परमाणु ठिकानों पर ड्रोन और फाइटर जेट्स से हमले किए। जिससे ईरान को भारी नुकसान हुआ है।
इस्फहान परमाणु साइट पर हमला
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने जांच कर साफ किया कि इस्फहान में स्थित यूरेनियम संवर्धन सुविधा पर सटीक हमले किए गए। यह सुविधा ईरान के परमाणु कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती है। सैटेलाइट तस्वीरों में इस्फहान और करमानशाह में मिसाइल ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा दिखाई देता है। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा "हमारा लक्ष्य ईरान की परमाणु और सैन्य क्षमता को कमजोर करना है। हम हर उस ठिकाने को निशाना बनाएंगे जो इस्लामिक शासन की ताकत का प्रतीक है।"
IRGC के सीनियर कमांडर ढेर
इजरायल ने इस हमले में IRGC की कुद्स फोर्स के कमांडर सईद इजादी, बहनाम शाहरियारी और अमीनपुर जौदकी को मार गिराया। सईद इजादी हमास और ईरानी सरकार के बीच सैन्य समन्वयक थे। जबकि शाहरियारी हिजबुल्लाह और अन्य प्रॉक्सी समूहों को हथियार आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। IDF के प्रवक्ता ने दावा किया कि ये हमले ईरान की आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Leave a comment