इस्राइल ने पाकिस्तान पर लगाया आतंकवाद को पनाह देने का आरोप, लादेन का नाम लेकर सामने रखी देश की सच्चाई

इस्राइल ने पाकिस्तान पर लगाया आतंकवाद को पनाह देने का आरोप, लादेन का नाम लेकर सामने रखी देश की सच्चाई

Israel Accused Pakistan: इस्राइल ने पाकिस्तान को अपना निशाना बनाते हुए उस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस्राइल ने कहा कि पाकिस्तान इस तथ्य को नहीं झुठला सकता है कि आतंकी ओसामा बिन लादेन उनके ही देश में मारा गया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच जमकर बहस हुई। पाकिस्तान ने कतर में इस्राइली हमले की निंदा की और पूछा कि विदेशी धरती पर आतंकवादी को निशाना क्यों बनाया गया? इस पर जवाब देते हुए इस्राइली प्रतिनिधि डैनी डैनन ने कहा कि जब ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मार गिराया गया था, तब तो सवाल नहीं पूछा गया था कि विदेशी धरती पर एक आतंकवादी को क्यों निशाना बनाया गया था।

इस्राइल और पाकिस्तान के बीच बहस

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की न्यूयॉर्क शहर में हुई बैठक में ओसामा बिन लादेन द्वारा आयोजित 9/11 के आतंकवादी हमलों की 24वीं बरसी हुई। इस बैठक में इस्राइली और पाकिस्तान के दूतों ने एक-दूसरे से जमकर बहस की। यह बहस गुरुवार, 11 सितंबर को कतर की राजधानी दोहा में हुए हमले को लेकर हुई, जिसमें इस्राइल ने हमास नेताओं को निशाना बनाया।

अपने संबोधन में पाकिस्तान के दूत आसिम इफ्तिखार अहमद ने कतर के खिलाफ इस्राइल के हमले को अवैध और अकारण आक्रामक करार दिया और हमले की कड़ी निंदा की। पाकिस्तान ने कहा कि निरंतर आक्रामकता क्षेत्रीय शांति को कमजोर करती है। पाकिस्तानी दूत ने गाजा में इस्राइली सैन्य कार्रवाइयों को क्रूर बताया और कहा कि लेबनान, सीरिया, यमन और ईरान पर बार-बार हमले कर इस्राइल ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि डैनी डैनन ने याद दिलाया कि 9/11 के हमले के बाद सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि कोई भी देश आतंकवादियों को पनाह नहीं देगा, न ही उन्हें धन देगा और न ही उन्हें पनाह देगा।

Leave a comment