ISIS से जुड़े विद्रोही समूह ने स्कूल पर किया हमला, 25 लोगों की मौत,8 की हालत गंभीर

ISIS से जुड़े विद्रोही समूह ने स्कूल पर किया हमला, 25 लोगों की मौत,8 की हालत गंभीर

Uganda ISIS Attack: अफ्रीकी देश युगांडा (Uganda)से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पश्चिमी युगांडा के एक स्कूल में कुछ बंदुकधारियों द्वारा अचानक हमला कर दिया। जिसमें 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हमले का आरोप ISIS  इस्लामिक स्टेट संगठन पर लगाया जा रहा है।

पुलिस ने हमले के बाद एक बयान में बताया कि, ADF एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने शुक्रवार देर रात सीमा से सटे म्पोंडवे कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल पर हमला किया। स्कूल कांगो सीमा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे सेना द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही विद्रोहियों ने “एक छात्रावास को जला दिया है और एक खाने की दुकान को भी लूट लिया है। अब तक स्कूल से 25 शवों को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बवेरा अस्पताल भेज दिया गया है।”साथ ही घायलों का इलाज जारी है और लापता लोगों की खोज की जा रही है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि  मारे गए सभी छात्र हैं या नहीं। म्पोंडवे के एक राजनीतिक नेता, विनी कीजा ने ट्विटर कर कहा "मैं हमारे छात्रों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। स्कूलों पर किए गए हमले अस्वीकार्य हैं और यह हमला बच्चों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है। स्कूलों को हमेशा हर छात्र के लिए एक सुरक्षित स्थान होना चाहिए, जहां छात्र सीख सकें, खेल सकें और अपनी पूरी क्षमता को उजागर कर अच्छे मुकाम तक पहुंच सकें।"

Leave a comment