क्या अक्षय कुमार और सनी देओल से डर गए रणबीर? ‘Animal’ की रिलीज डेट बढ़ी आगे

क्या अक्षय कुमार और सनी देओल से डर गए रणबीर? ‘Animal’ की रिलीज डेट बढ़ी आगे

Animal Release: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब वहीं इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट आई है। और इस फिल्म के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, 'एनिमल' की रिलीज को दिसंबर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।

ये है फिल्म की रिलीज टलने की वजह

खबरे हैं कि इस फिल्म के साथ सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' और अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' रिलीज होनी है। ऐसे में इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल के सामने रणबीर कपूर की फिल्म को भारी नुकसान होने की आशंका थी। जिसके चलते मेकर्स ने ये निर्णय लिया है।वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट टलने की वजह इसके वीएफएक्स है। जिसे लेकर अभी काफी काम किया जाना बाकी है। फिल्म के डायरेक्टर फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को बेहतरीन बनाने का प्रयास किया गया है। जिसपर काम अगस्त से पहले पूरा होने की गुंजाइश नहीं बताई जा रही है। ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

ये सितारे फिल्म में आएंगे नजर

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' अब 1दिसंबर 2023को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Leave a comment