'गिरफ्तारी नहीं बल्कि मृत्युदंड...', बेंजामिन नेतन्याहू पर भड़के ईरान के सर्वोच्च लीडर खामेनेई

'गिरफ्तारी नहीं बल्कि मृत्युदंड...', बेंजामिन नेतन्याहू पर भड़के ईरान के सर्वोच्च लीडर खामेनेई

iran-supreme-leader-khamenei: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं। अब इस मामले में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू और इजरायली नेताओं के लिए गिरफ्तारी का नहीं बल्कि मृत्युदंड का वांरट जारी होना चाहिए।

खामेनई ने इजरायली नेताओं को मौत की सजा देने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि यही लोग गाजा और लेबनान में हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा 'इन आपराधिक नेताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट पर्याप्त नहीं है। इनके लिए तो मृत्युदंड का वारंट निकलना चाहिए।'

आम लोगों को बनाया निशाना

खामेनेई के एक भाषण में कहा गया है कि इजरायली शासन ने गाजा और लेबनान में लोगों पर बमबारी की हैं। उन्होंने जो किया है, वह जीत नहीं बल्कि भंयकर अपराध है। अब उनके लिए गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है लेकिन यह काफी नहीं है। उनको मौत की सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि यहां आम लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया हैं। 

वहीं, इससे पहले खामेनई ने शनिवार एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने इजरायल को आतंकियों का गिरोह बताते हुए मांग की थी कि आतंकवादी जायोनी गिरोह के सभी राजनीतिक और सैन्य नेताओं पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

ICCने क्या कहा?

अपने फैसले में, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के जजों ने कहा कि नेतन्याहू और योव गैलेंट ने 'गाजा के लोगों खिलाफ व्यापक और व्यवस्थित हमलों को अंजाम दिया। इन हमलों में युद्ध के हथियार के रूप में हत्या, उत्पीड़न और भुखमरी सहित कई आपाराधिक कृत्यों को अंजाम दिया गया हैं। बता दें, ICCने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद डेफ के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

ICCके इस फैसले को लेकर इजरायल में नाराजगी देखी जा रही है। इजरायल ने ICCके इस फैसले को शर्मनाक और बेतुका बताया है। वहीं, गाजा की जनता ने उम्मीद जताई कि इससे हिंसा को खत्म करने और युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने में मदद मिलेगी।  

Leave a comment