अमेरिका के हमले से भड़का ईरान, इजरायल के ठिकानों पर दागी बैलिस्टिक मिसाइलें; IDF ने दिया करारा जवाब

अमेरिका के हमले से भड़का ईरान, इजरायल के ठिकानों पर दागी बैलिस्टिक मिसाइलें; IDF ने दिया करारा जवाब

Iran-Israel War: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। रविवार, 22जून 2025की सुबह करीब 4:30बजे अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु केंद्रों पर हवाई हमले किए। इन हमलों से गुस्साए ईरान ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए उसी दिन इजरायल के कई ठिकानों पर हमला बोला, जिसमें तेल अवीव के नजदीक बेन गुरियन हवाई अड्डा भी शामिल था। ईरान ने हाइफा और तेल अवीव पर दो चरणों में 27मिसाइलें दागीं, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 11लोग घायल हुए। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "ईरान द्वारा एक और मिसाइल हमले के कारण पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं।"

ट्रंप की ईरान से शांति अपील

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया। जिसमें दावा किया गया कि अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि हमले में बी-2बॉम्बर्स शामिल थे। ट्रंप ने कहा, "ये हमले एक शानदार सैन्य सफलता थी। ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाएं पूरी तरह से तबाह कर दी गई हैं।"

'इतिहास बदल सकता है ट्रंप का फैसला'

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप, बधाई! अमेरिका की ताकत और न्याय के साथ ईरान के परमाणु केंद्रों पर आपके साहसी फैसले ने इतिहास रच दिया है। यह कदम भविष्य बदल देगा।" पिछले शुक्रवार से मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है, जहां दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। यह संघर्ष तब भड़का जब इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू करते हुए ईरानी शहरों पर हमले किए। इजरायल का दावा है कि तेहरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच चुका है, जो उसके लिए बड़ा खतरा है।

Leave a comment