
Kolkata Night Riders Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अगामी आईपीएल सीजन से पहले कप्तान चुनने को कोशिश कर रही है। बता दें कि पिछले सीजन तक श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन, मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और नीलामी में भी नहीं खरीद सकी थी। हालांकि, श्रेयस अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और ऐसे में कोलकाता को अब कप्तान की जरूरत है।
बता दें कि, केकेआर ने पिछले महीने सऊदी अरब के शहर जेद्दा में हुई आईपीएल नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75करोड़ रुपये में खरीदा था और माना जा रहा था कि वेंकटेश कप्तान बनने के दावेदार हैं लेकिन, अब रिपोर्ट्स में दावा किया कोलकाता किसी दूसरे खिलाड़ी को । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केकेआर अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बना सकती है। रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में 1.50करोड़ रुपये के आधार मू्ल्य पर आखिर में खरीदा था।
रहाणे को कप्तानी का अच्छा अनुभव
रहाणे कई मौकों पर विभिन्न टीमों की कमान संभाल चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल में रहाणे ने 2018और 2019सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। रहाणे के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। केकेआर नीलामी में कप्तानी के लिए किसी मजबूत खिलाड़ी को नहीं खरीद सकी थी और बताया जा रहा है कि अब वह रहाणे को कप्तानी देने का विचार कर रही है।
वेंकटेश भी कप्तान बनने के इच्छुक
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने दावा किया कि इस समय 90 प्रतिशत तय है कि रहाणे ही केकेआर के कप्तान होंगे। उन्हें कप्तान बनाने के लिए ही नीलामी में खरीदा गया था।' इससे पहले, वेंकटेश ने भी खुद को कप्तान की दौड़ में शामिल बताया था और कमान संभालने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तानी एक पद है लेकिन, लीडरशीप वो है जो एक ऐसा वातारण खड़ा करे जहां सभी को महसूस हो कि वह टीम के लिए खेल सकत है। उन्होंने कहा था कि अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है तो मुझे काफी खुशी होगी।
Leave a comment