IPL 2024: KKR की जीत के बाद शाहरुख खान से हो गई बड़ी गलती, बीच मैदान में मांगी माफी

IPL 2024:  KKR की जीत के बाद शाहरुख खान से हो गई बड़ी गलती, बीच मैदान में मांगी माफी

IPL 2024: बॉलीवुड के‘शहंशाह’ शाहरुख खान जहां कही भी जाते हैं एक अलग ही माहौल बना देते हैं। 21मई की रात आईपीएल मेंशाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह हरा दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर केकेआर ने फिनाले में अपनी जगह बना ली।

अब कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। केकेआर की जीत से शाहरुख खान भी काफी खुश नजर आए। इस मुकाबले के बाद शहंशाह मैदान में आए मैच देखने आए तमाम दर्शकों का शुक्रिया किया। इस दौरान शाहरुख खान से एक गलती हो गई जिसके लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी।

फैंस का किया शुक्रिया अदा

दरअसल, ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को केकेआर ने आसानी से जीत लिया था। ये मैच जीतने के बाद केकेआर के फैंस के साथ-साथ शाहरुख खान और उनके बच्चे, सुहाना और अबराम खुशी के मारे फूले नहीं समाए। कुछ देर बाद किंग खान मैदान में आए और तमाम खिलाड़ियों से मुलाकात की। खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद उन्होंने अपने तमाम फैंस का शुक्रिया अदा किया।

गले लगाकर मांगी माफी

 किंग खान हाथ जोड़ कर और पूरे जोश में मैदान में घूम घूम कर फैंस को धन्यवाद कह ही रहे थे कि इसी बीच वो मैदान में चल रहे लाइव शो के विंडो में आ गए।  तुरंत शाहरुख को लगा कि वो कैमरे के सामने आ गए हैं तो उन्होंने आकाश चोपड़ा को गले लगाकर उनसे माफी मांगी। इसके साथ ही शाहरुख ने वहां शो कर रहे पार्थिव पटेल और सुरेश रैना से भी अचानक आने के लिए माफी मांगी। उसी दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, “कोई बात नहीं। आप ने हमारा दिन बना दिया।”उन्होंने कहा कि क्या आदमी है, लेजेंड है। उनको एहसास नहीं हुआ कि वो यहां स्टूडियो के बीच में आ रहे हैं।

Leave a comment