IPL 2023 मे इस खूंखार खिलाड़ी ने लगाए चार चांद,खेल में दिया बल्लेबाजी का टशन

IPL 2023 मे इस खूंखार खिलाड़ी ने लगाए चार चांद,खेल में दिया बल्लेबाजी का टशन

IPL 2023 में टीम इंडिया को एक खतरनाक क्रिकेटर मिल गया है, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना गैंदबाजी से मैच का रूख पलट सकता है। IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन कर ये खिलाड़ी काफी चर्चा में है। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेकटेश अय्यर ने एक बार सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा है। वेकंटेश अय्यर तूफानी बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर है। 

बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में शतक जड़कर कोहराम मचा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में केवल 51 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली। वेंकटेश अय्यर की पारी में 9 गगनचुंबी छक्के और 6 करारे चौके भी शामिल थे। वेंकटेश अय्यर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया था. वेंकटेश अय्यर के बल्ले से इससे पहले ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी पहले कभी देखने को नहीं मिली थी। मौजूदा आईपीएल सीजन में वेंकटेश अय्यर जिस जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

2021 में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में किया था डेब्यू

वहीं वेकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके है। वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए नवंबर 2021में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में डेब्यू किया था। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वेंकटेश अय्यर ने 9 मैचों में 5 विकेट झटके हैं, जबकि बल्ले से 133 रन भी बनाए हैं। वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए 2 वनडे मैचों में 24 रन बनाए हैं। वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेला था। दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का टी20 में रिकॉर्ड शानदार है। वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 85 मैचों में 2007 रन बना चुके हैं। वेंकटेश अय्यर इसके अलावा 42 विकेट भी झटक चुके हैं।

Leave a comment