
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 25वां मैच आज यानी की 18 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्योंकि सनराइर्स और मुंबई की टीमें पिछले 2-2 मैच जीत चुकी है। इस मुकाबलें में रोहित शर्मा को लेकर सबसे बड़ा सवाल है कि वह खेलेंगे यह नहीं। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा फिट नहीं थे और वह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे।
फिट हैं रोहित शर्मा
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा फिट हैं। वह इस मुकाबले में खेलेंगे। पेट में दिक्कत होने के चलते वह 16 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। इस मैच में रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे। उन्हें टीम में बल्लेबाजी करने के लिए राइली मेरेडिथ की जगह शामिल किया गया था। उस मुकाबले में रोहित 13 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में एक चौके सहित 2 छक्के लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनका खेलना सौ फीसदी तय है। मौजूद समय में हिटमैन बढ़िया फॉर्म में हैं।
टीम के खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद टीम:हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल राशिद, अकील होसीन, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नितीश रेड्डी
मुंबई इंडियंस टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसन, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, संदीप वारियर, जोफ्रा आर्चर, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल
Leave a comment