चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता IPL का खिताब, पांचवी बार हासिल की जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता IPL का खिताब, पांचवी बार हासिल की जीत

Ipl: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच हुआ। जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस आखिरी मुकाबले में चेन्नई ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की।  

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के 5 बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। धोनी ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 सीजन में खिताब जीते हैं।

दरअसल यह मैच 28 तारीख को खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से इसे आगले दिन यानी 29 को खेला गया जिसमें चेन्नई ने जीत हासिल की। बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला था। आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे।

पहली चार गेंदों पर तीन रन आए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर सीएसके को 10 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया। इसके बाद आखिरी गेंद जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी।

Leave a comment