‘लखनऊ में जांच-पड़ताल हो’, CBI के समन पर नहीं पहुंचे Akhilesh Yadav

‘लखनऊ में जांच-पड़ताल हो’, CBI के समन पर नहीं पहुंचे Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav :अवैध खनन मामलेमें केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। अखिलेश यादव पूछताछ के लिए सीबीआई के पास नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने जवाब दिया है। सपा प्रमुख ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की बात कही है।अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए पूछा पिछले 5 सालों में कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई?

अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। लखनऊ में जांच-पड़ताल हो। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकता हूं। वहीं इस पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। डिंपल ने कहा, वे पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं हैं जिन्हें समन भेजा गया है। लगातार नेताओं, उद्योगपतियों, व्यापरियों, छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। INDIA गठबंधन की मजबूती से यह सरकार डर गई है, इसलिए यह किया जा रहा है।

CBI ने भेजा समन

समाजवादी पार्टी के चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) की ओर से समन भेजा गया। अवैध माइनिंग केस में अखिलेश को नोटिस भेजा गया ।बतौर गवाह अखिलेश को पेश होने के लिए कहा गया। बता दें, अखिलेश को केंद्रीय जांच एजेंसी ने CRPC की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया। 21 फरवरी को उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

छोटे खनिजों का उत्खनन करने की अनुमति दी गई                  

दर्ज की गई एफआईआर में बताया गया है कि सरकारी कर्मचारियों ने आपराधिक साजिश में निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना अवैध रूप से नए पट्टे और नवीकरण पट्टे दिए। अवैध रूप से लोगों को छोटे खनिजों का उत्खनन करने की अनुमति दी गई। इसके साथ ही लघु खनिजों की चोरी करने और धन उगाही करने की अनुमति दी गई।

Leave a comment